Loading Now

Playground: खेल मैदान के बदले सिर्फ मिल रहा नगर निगम का आश्वासन, बिलासपुर के मंगला क्षेत्र के बच्चों को खेल मैदान का इंतजार, परेशान होकर डीएम को लिखा लेटर


Playground: बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल भी नितांत आवश्यक है. ऐसे में लगातार खेल मैदानों की मांग के बदले में आश्वासन मिलने से मंगला क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं. यहां मैदान के अभाव में बच्चे किसी भी तरह के शारीरिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. ऐसे में नाराज अभिभावकों ने डीएम को लेटर लिखा है और खेल मैदान के निर्माण की मांग की है.

Source

Post Comment

मनोरंजन