ज्वाइंट एक्शन कमेटी दिल्ली स्टेट एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी आर्गेनाईजेशन
ज्वाइंट एक्शन कमेटी दिल्ली स्टेट एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी आर्गेनाईजेशन
नव वर्ष पर ” डॉ अंबेडकर- भारत के संविधान निर्माता” स्मारिका का होगा प्रकाशन
वीरेन्द्र कुमार जाटव
सहारा सन्देश टाइम्स
दिल्ली । ज्वाइंट एक्शन कमेटी के तत्वाधान में अनुसूचित जाति, जनजाति,माइनॉरिटी एवं ओबीसी के बुद्धिजीवियों की एक बैठक हौज खास में संपन्न हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि एक स्मारिका ” डॉ अंबेडकर – भारत के संविधान निर्माता” नए वर्ष के अवसर पर प्रकाशित की जाएगी. विशेष संदर्भ में भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर के संदर्भ में लेख संस्मरण और कविताओं को शामिल किया जाएगा. इसके अलावा बाबा साहब के द्वारा किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया जाएगा
इस अवसर पर समता सैनिक दल के राष्ट्रीय मुख्य सचेतक डॉ ए आर जोशी ने संविधान को सभी वर्गों को संरक्षण देने वाला संविधान बताया। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के संयोजक वीरेंद्र कुमार जाटव ने बताया कि स्मारिका के माध्यम से डॉ अंबेडकर के विचारों को देश की जनता की समक्ष रखना है, ताकि वर्तमान पीढ़ी कर्मकांड ,पाखंडवाद अंधविश्वास और आडंबर के विरुद्ध लड़ाई जारी रख सके।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय भागीदारी मोर्चा के अध्यक्ष डी सी कपिल, राष्ट्रीय सचेतक ओ पी गौतम, प्रोफेसर डॉ दिनेश राम, तुगलाबाद जाटव मोहल्ले के प्रधान चंद्रपाल सिंह, पूर्व इंस्पेक्टर चौधरी धर्मवीर सिंह, कृष्णा चोपड़ा, दिल्ली डॉ अंबेडकर जन्मोत्सव कमेटी के महासचिव उत्तम सिंह, श्री लाल प्रधान, स्टेट कोऑर्डिनेटर, आर एस तंवर,आर बी गौतम, संजय गौतम, रवि कुमार भी मौजूद रहे. सभी ने कमेटी की प्रगति के लिए कार्य करने का निर्णय लिया एवं स्मारिका के सफल प्रकाशन और विमोचन के लिए संकल्प लिया।
वीरेंद्र कुमार जाटव,
चीफ कोऑर्डिनेटर ज्वाइंट एक्शन कमेटी दिल्ली स्टेट एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी आर्गेनाईजेशन
मो 9818722988
Post Comment