Loading Now

ज्वाइंट एक्शन कमेटी के तत्वाधान में नव वर्ष मंगल मिलन कार्यक्रम एवं शिक्षा की देवी सावित्रीबाई फुले जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 

3 जनवरी नई दिल्ली,
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के तत्वाधान में नव वर्ष मंगल मिलन कार्यक्रम एवं शिक्षा की देवी सावित्रीबाई फुले जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समता सैनिक दल के राष्ट्रीय मुख्य सचेतक, डॉ ए आर जोशी एवं मानव सेवा संस्थान के संचालक गुरु के सी रवि को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डॉ ए आर जोशी के कर कमलों के द्वारा कमेटी की नव वर्ष डायरी एवं नव वर्ष कैलेंडर का विमोचन किया गया. कमेटी के मुख्य मार्गदर्शक डॉ ए आर जोशी ने नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं कहा कि आने वाले समय में कमेटी के द्वारा सामाजिक कार्य करते हुए अनुसूचित जाति जनजाति ओबीसी एवं अल्पसंख्यक समाज के अधिकारों की संवैधानिक लड़ाई को मजबूत किया जाएगा. कमेटी के मुख्य समन्वयक वीरेंद्र कुमार जाटव ने शिक्षा के क्षेत्र में सावित्रीबाई फुले के योगदान को याद किया और देश की जनता को सावित्रीबाई फुले के महान त्याग, कुर्बानी और शिक्षा के क्षेत्र में के योगदान से प्रेरणा लेने का आग्रह किया . इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि फरवरी में गठित होने वाली दिल्ली सरकार से अपेक्षा करते की जाती हैं कि इन वर्गों की लंबित मुद्दों पर सरकार गंभीरता से विचार करें और समाधान निकाले। कमेटी ने दिल्ली सरकार को आगाह किया कि यदि दिल्ली सरकार लंबित मांगों पर काम नहीं करेगी तो दिल्ली सरकार के खिलाफ एक जोरदार अभियान शुरू किया जाएगा।
मंगल मिलन कार्यक्रम में कमेटी के स्टेट कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार, ओ पी गौतम, मार्गदर्शक बाबूलाल वाल्मीकि, चौधरी धर्मवीर सिंह,उत्तम सिंह, एन पी सिंह, एम बी गौतम, चंद्रपाल सिंह, डीएनएन हिंदी के मुख्य संपादक वैभव कुमार करण,शशि पाल, प्रवीण बौद्ध, आर बी गौतम, किशोर कुमार टमटा समाजसेवी श्री लाल प्रधान, करण सिंह एवं ललित कुमार भी कार्यक्रम में पधारे और सभी ने देश में सौहाद्रपूर्ण माहौल एवं अमन चैन शांति के लिए दुआएं की।

वीरेंद्र कुमार जाटव
चीफ कोऑर्डिनेटर ज्वाइंट एक्शन कमेटी

Post Comment

मनोरंजन

02:12