दिल्ली के विधानसभा चुनाव का अभियान इस बार ऐतिहासिक रहा
दिल्ली के विधानसभा चुनाव का अभियान इस बार ऐतिहासिक रहा
सहारा संदेश टाइम्स
दिल्ली के विधानसभा चुनाव का अभियान इस बार ऐतिहासिक रहा है.चुनाव में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है और दिल्ली वालों को अपने पाले में रखने की भारी जद्दोजहद की है. दिल्ली के चुनाव में भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की साख दाव पर पर लगी है.आम आदमी पार्टी पिछले तीन चुनाव जीत कर सत्ता में है. बीजेपी 25 वर्ष से अधिक सत्ता से दूर रही है जबकि कांग्रेस 15 वर्ष के शासन के बाद सत्ता से बेदखल होना पड़ा था. इस बार नेताओं ने व्यक्तिगत टिप्पणियां, आरोप प्रत्यारोप एवम कार्यकर्ताओं के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है. चुनाव आयोग को भी दलों ने चर्चा के केंद्र में रखा. कांग्रेस बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने चुनाव आयोग से एक दूसरे की शिकायत की है की थी. यहां तक की चुनाव आयोग पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा आरोप लगाए हैं. इस बार यमुना नदी की स्वच्छता का मुद्दा सबसे बड़ा रहा. एक तरफ आम आदमी पार्टी ने हरियाणा सरकार के ऊपर भी बड़े आरोप लगाया कि पानी में जहर डाला गया है. दूसरी तरफ यमुना के दूषित होने पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी की सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. विधानसभा चुनाव में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा बनवाया गया आलीशान मुख्यमंत्री निवास जिसको “शीश महल” का नाम दिया है. इसके पलट आम आदमी पार्टी ने राजमहल जिक्र किया जो संभवत प्रधानमंत्री के निवास स्थान के बारे में था. इन चुनाव में कांग्रेस की सक्रियता भी देखने को मिली है. कांग्रेस ने चुनाव में आम आदमी पार्टी को जमकर कोसा है और पार्टी को आरक्षण और दलित विरोधी करार दिया है. इन चुनाव में नेताओं जितनी कड़वाहट देखने को मिली है, इतना संभव तो किसी अन्य चुनाव में नहीं मिली थी.
इस चुनाव में देश के प्रधानमंत्री ने चार रैली, गृहमंत्री ने 14 रैलियां और भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैलियां महत्वपूर्ण रही. कांग्रेस के लिए राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला है जबकि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने 37 सभाएं की है. देश और दुनिया की निगाह दिल्ली के विधानसभा चुनाव परिणाम पर होगी. अब दिल्ली वासियों के मन में एक ही सवाल है कि “कौन बनेगा मुख्यमंत्री”।
वीरेंद्र कुमार जाटव, चीफ कोऑर्डिनेटर ज्वाइंट एक्शन कमेटी दिल्ली स्टेट एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी आर्गेनाईजेशन
Post Comment