Loading Now

दिल्ली में बीजेपी की जीत से 27 साल का बनवास खत्म.

 

दिल्ली में बीजेपी की जीत से 27 साल का बनवास खत्म.

सहारा सन्देश टाइम्स

भाजपा ने 27 साल के वनवास से निजात पाकर दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. यह बीजेपी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि भाजपा ने इस बार रिकार्ड मतों से जीतने वाली आम आदमी पार्टी को हराकर दिल्ली की सत्ता पर कब्जा किया है. दिल्ली के मतदाताओं की भी तारीफ करनी होगी जिन्होंने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम किया है. अब दिल्ली वालों को डबल इंजन की सरकार मिलेगी. दिल्ली वालों को उम्मीद करते हैं कि उप राज्यपाल और दिल्ली में कोई टकराव नहीं होगा और केंद्र सरकार से भी भरपूर सहयोग मिलेगा. अब बीजेपी के लिए चुनौती होगी कि दिल्ली में सीवरेज सिस्टम को ठीक किया जाए, जल निकासी को ठीक किया जाए, दिल्ली के सड़कों को ठीक किया जाए, कानून व्यवस्था को ठीक किया जाए. बीजेपी सरकार को सोचना होगा कि कूड़ा निस्तारण प्रबंधन और कूड़े के पहाड़ों को कैसे खत्म किया जाए. दिल्ली में सभी सड़कों के फुटपाथों पर पर अतिक्रमण है. कुल मिला कर देखा जाए तो आम आदमी पार्टी के लिए यह बड़ा झटका है. आम आदमी पार्टी ने पिछले तीन बार से दिल्ली की विधानसभा पर कब्जा किया था.लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी की हार के कारण में दिल्ली में शराब नीति जिसके कारण महिलाओं में बहुत बड़ा रोष था. दूसरा जो पूर्व मुख्यमंत्री का निवास “शीश महल ” का दर्जा दिया गया था. तीसरा दिल्ली की यमुना नदी का स्वच्छ ना कर पाना और दिल्ली की गलियों से कूड़ा निस्तारण एवं कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने मे विफल होना बड़े कारण है. बीजेपी की प्रचंड बहुमत मिलने के पीछे भी दिल्ली की बदहाली के साथ-साथ दिल्ली के दलित एवं कुछ हद तक मुस्लिम वर्ग ने भी बीजेपी का समर्थन देता दिखाई दिया. विशेष कर दलित समाज ने बीजेपी को वोट दिया है जिसके कारण बीजेपी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का अवसर मिला है. दिल्ली का अनुसूचित वर्ग विशेष कर वाल्मीकि समाज को इस बात का हमेशा दुख रहता था की सफाई कर्मचारियों को पक्का नहीं किया गया है उनका समय पर वेतन नहीं दिया गया है. इसी तरह दिल्ली के दलित वर्ग इस बात से नाराजगी थी कि दिल्ली में अनुसूचित जाति /जन जाति कल्याण बोर्ड और दिल्ली अनुसूचित आयोग का गठन नहीं किया गया था. बीजेपी की जीत में सभी वर्गों का योगदान रहा है. देखा जाए जाए तो केजरीवाल की नाकामियों पर बीजेपी की बड़ी जीत है इसमें कोई शक नहीं की चुनावी प्रबंधन में भी बीजेपी आम आदमी पार्टी से काफी आगे थी.।कांग्रेस का प्रदर्शन शर्मनाक रहा जिस पर कांग्रेस को भी चिंतन करना होगा. कांग्रेस को दिल्ली की जनता ने पूरी तरह न कर दिया जिसके जिसके पीछे की सोच यही रही होगी कि आम आदमी पार्टी को हराने की क्षमता बीजेपी में है.

 

वीरेंद्र कुमार जाटव,

राजनीतिक विश्लेषक एवं राष्ट्रीय सचेतक समता सैनिक दल

Post Comment

मनोरंजन