Loading Now

आर्य सुगंध संस्थान मूसेपुर में एन जी ओ विश्व दिवस मनाया

आर्य सुगंध संस्थान मूसेपुर में एन जी ओ विश्व दिवस मनाया

प्रबंधिका कमलेश आर्य को सम्मानित करते मुथूट फिन केयर लिमिटेड के सदस्य कंचन शर्मा व जावेद

 

सहारा सन्देश टाइम्स

नजीबाबाद,/मंडावली
आर्य सुगंध संस्थान मूसेपुर में एन जी ओ विश्व दिवस के अवसर पर श्रीमती कमलेश आर्य जी के तीन दशक से समाज सेवा परोपकार के कार्यों को देखते हुए मुथूट फिन केयर लिमिटेड के सदस्यों कंचन शर्मा जी श्री जावेद जी द्वारा सम्मानित किया गया 27 फरवरी को विश्व एनजीओ दिवस के अवसर पर संस्थान में हवन भजन सत्संग किया गया और बच्चों को मिठाइयां वितरित की गई फूलों के पौधे आगंतुकों को बांटा गए और मुथूट फिन केयर लिमिटेड से कंचन शर्मा जी और श्री जावेद जी ने प्रबंधिका जी के जीवन भर की मेहनत की सराहना की और इस अवसर पर आश्रम परिवार के बच्चे और वृद्ध व स्टाफ खुशी से झूम उठे। प्रबंधिका श्रीमती कमलेश आर्या जी ने मुथूट फिन केयर लिमिटेड का धन्यवाद किया इस अवसर पर गर्जना आर्या, श्रीमती डॉक्टर रजनी शर्मा ,उपाध्यक्ष वैद्य ओम प्रकाश शर्मा जी ,फराना जी, अश्वनी जी , साहिबा, गगन, मगन रितु मंगली राजू प्रियांशु जितेंद्र शिव विराज अटल आदि उपस्थित रहे।

Previous post

योगी सरकार ने 20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर्व पर कराई पुष्पवर्षा

Next post

कृष्णा श्रॉफ और आयशा श्रॉफ ने दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक्स फाइट नाइट 16 की घोषणा की

Post Comment

मनोरंजन