आर्य सुगंध संस्थान मूसेपुर में एन जी ओ विश्व दिवस मनाया
आर्य सुगंध संस्थान मूसेपुर में एन जी ओ विश्व दिवस मनाया
प्रबंधिका कमलेश आर्य को सम्मानित करते मुथूट फिन केयर लिमिटेड के सदस्य कंचन शर्मा व जावेद
सहारा सन्देश टाइम्स
नजीबाबाद,/मंडावली
आर्य सुगंध संस्थान मूसेपुर में एन जी ओ विश्व दिवस के अवसर पर श्रीमती कमलेश आर्य जी के तीन दशक से समाज सेवा परोपकार के कार्यों को देखते हुए मुथूट फिन केयर लिमिटेड के सदस्यों कंचन शर्मा जी श्री जावेद जी द्वारा सम्मानित किया गया 27 फरवरी को विश्व एनजीओ दिवस के अवसर पर संस्थान में हवन भजन सत्संग किया गया और बच्चों को मिठाइयां वितरित की गई फूलों के पौधे आगंतुकों को बांटा गए और मुथूट फिन केयर लिमिटेड से कंचन शर्मा जी और श्री जावेद जी ने प्रबंधिका जी के जीवन भर की मेहनत की सराहना की और इस अवसर पर आश्रम परिवार के बच्चे और वृद्ध व स्टाफ खुशी से झूम उठे। प्रबंधिका श्रीमती कमलेश आर्या जी ने मुथूट फिन केयर लिमिटेड का धन्यवाद किया इस अवसर पर गर्जना आर्या, श्रीमती डॉक्टर रजनी शर्मा ,उपाध्यक्ष वैद्य ओम प्रकाश शर्मा जी ,फराना जी, अश्वनी जी , साहिबा, गगन, मगन रितु मंगली राजू प्रियांशु जितेंद्र शिव विराज अटल आदि उपस्थित रहे।
Post Comment