ग्राम सभा की जमीन से अस्पताल की अवैध बाउंड्री जेसीबी से गिराई गई
ग्राम सभा की जमीन से अस्पताल की अवैध बाउंड्री जेसीबी से गिराई गई
तहसीलदार फूलपुर व पुलिस बल की मौजूदगी पर ग्रामीणों का विरोध
सहारा सन्देश टाइम्स
प्रयागराज थरवई। क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुसुगुर गांव में संचालित अस्पताल जो ग्रामसभा की जमीन पर बना था मंगलवार को ग्राम सभा की भूमि पर बने अवैध अस्पताल के खिलाफ तहसील प्रशासन एवं थरवई पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से अस्पताल की बाउंड्री वॉल को ध्वस्त करा दिया। पीड़ित व स्थानीय लोगों के विरोध के चलते ध्वस्ती करण की पूरी कार्रवाई नहीं हो पाई।
इस दौरान तहसीलदार फूलपुर सुरेश चंद्र नायब तहसीलदार आर.के. शुक्ला और थरवई थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम मौके पर मौजूद रहे।
Post Comment