Loading Now

करछना में भीम आर्मी के सदस्यों ने किया चक्काजाम व पथराव, मचा हड़कंप

करछना में भीम आर्मी के सदस्यों ने किया चक्काजाम व पथराव, मचा हड़कंप

सहारा सन्देश टाइम्स

करछना, प्रयागराज । नगीना के सांसद चंद्रशेखर रावण तीन बजे पीड़ित परिवार से गांव में मिलने के लिए आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें सर्किट हाउस में रोक लिया था जिससे भीम आर्मी के कार्यकर्ता नाराज हो गए। शाम चार बजे के बाद सभी लोग इकट्ठा होकर करछना कोहड़ार मार्ग के हनुमानपुर मोरी पर आ गए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। आने वाली पब्लिक के साथ मारपीट की गई उनकी गाड़ियों को तोड़ दिया गया।
तीन हजार की संख्या में मौजूद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया। अभी पीएसी और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तब हालत को काबू किया गया। कई भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुल एक घंटे से अधिक समय तक उनके द्वारा पथराव किया गया। मौके पर प्रयागराज के उच्च अधिकारी पहुंचे तो स्थिति को काबू किया गया।

Previous post

बिजनौर में जिला होमगार्ड्स कार्यालय का शिलान्यास एवं मंत्रोच्चार के मध्य भूमि पूजन किया गया 

Next post

एडवोकेट चांदनी शाहबानो : मुस्लिमों में दरगाह, मजार, खानकाह, तकिया, चिल्लों पर शिक्षा-दीक्षा पूजा-पाठ और दान-दक्षिणा लेना फकीरों का काम, अन्य जाति छीनेगा तो होगा विवाद

Post Comment

मनोरंजन