राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इन्डिया के प्रमुख कार्यकर्ता मार्गदर्शक डॉ. इंद्रेश कुमार जी से करेंगे मुलाकात: एडवोकेट चांदनी शाहबानो
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) कार्यकर्ता बैठक 4 जनवरी गांधी भवन कैसरबाग में, सूफ़ीशाह-मलंग प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इन्डिया के प्रमुख कार्यकर्ता मार्गदर्शक डॉ. इंद्रेश कुमार जी से करेंगे मुलाकात: एडवोकेट चांदनी शाहबानो
लखनऊ: राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चांदनी शाहबानो (राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इन्डिया) एवं (मुस्लिम राष्ट्रीय मंच) सूफ़ी शाह मलंग प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सह-संयोजिका ने बताया कि इस्लाम मजहब के महान चिंतक एवं सूफ़ीशाह-मलंग (फकीर) समुदाय के मार्गदर्शक डा़ इंद्रेश कुमार जी 4 जनवरी दिन शनिवार को गांधी भवन कैसरबाग लखनऊ उत्तर प्रदेश मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करेंगे. इस बैठक में समुदाय के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. सूफ़ीशाह-मलंग (फकीर) समुदाय ने यह संकल्प लिया कि वह राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए पूरे देश में सक्रिय रहेगा. इसके साथ ही, भारतीय मुसलमानों को भी राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा.
शाहबानो ने बताया कि हमारे मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार जी ने इस दिशाहीन समाज के लिए सामंजस्यपूर्ण विकास की दिशा में काम किया है और हमारे समाज को राष्ट्रीय पहचान दी है. बैठक तत्पश्चात् दोपहर बाद सूफीशाह-मलंग (फकीर) समुदाय अपने मार्गदर्शक आदरणीय श्री इंद्रेश कुमार जी के समक्ष निम्नलिखित विषयों पर चर्चा करते हुए सरकार से पांच सूत्रीय मांग करेगा कि. (1) फकीर समाज को आर्थिक आधार पर 14 प्रतिशत आरक्षण देने या पूरा आरक्षण हटाया जाए.(2) फकीर मूल जाति के साथ प्रत्येक राज्यों में उपनाम शाह, साई, अल्वी, दीवान, मदारी, दरवेश जुड़वाने सहित अनुपात के आधार पर समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग (3) शिया, सुन्नी वक्फ बोर्ड की भाँति अलग से सूफीशाह-मलंग (फकीर) औकाफ वक्फ बोर्ड बनाने की मांग (4) 200 करोड़ के बजट वाले अलग से मुस्लिम घुमंतू जाति आयोग का गठन करने व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबा मजनूं शाह मलंग, अहमदउल्ला शाह फैजाबादी का स्टैचु बनाने की मांग (5) दरगाह, खानकाह, तकिया, चिल्ला, मजार, कब्रिस्तान माफी की जमीन पर अधिकार देने और मकनपुर दरगाह प्रवेश के लिए आगरा एक्सप्रेस-वे से सीधा कट संपर्क मार्ग सहित मलंग अखाड़ा का सौंदर्यीकरण व सार्वजनिक शौचालय की मांग शामिल है.
Post Comment