Loading Now

भारत के संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर उपेक्षित समाज के सर्वोपरि सर्वकालिक महानायक, वीरेंद्र कुमार जाटव

 

भारत के संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर उपेक्षित समाज के सर्वोपरि सर्वकालिक महानायक,
वीरेंद्र कुमार जाटव

 

सहारा सन्देश टाइम्स

 

“.जय भीम”का उद्घोष आज पूरे देश में डॉ अंबेडकर के मानने वाले उपेक्षित समुदाय के द्वारा कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के कोने-कोने में जिस उत्साह और उमंग के साथ देखने को मिला है, इससे यह सुनिश्चित हो गया है कि बाबा साहब डॉ अंबेडकर उपेक्षित समाज के सर्वकालिक सर्वोपरि महानायक है. बहुजन समाज पार्टी ने आज देश के सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपे गए.

बसपा के द्वारा संसद में संविधान पर चर्चा करते हुए देश के गृहमंत्री के द्वारा दिए वक्तव्य के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया था. इसके माध्यम से देश के गृहमंत्री से अपने पद से त्यागपत्र की मांग की गई है. दरअसल बाबा साहब डॉ अंबेडकर के द्वारा दिए गए संवैधानिक प्रावधानों के तहत देश का उपेक्षित वर्ग राष्ट्र की मुख्य धारा से क्रमशः जुड़ रहा है और शिक्षा प्राप्त कर संगठित होते हुए अन्याय के खिलाफ खड़ा हुआ है, जिसकी अनदेखी देश की कोई भी राजनीतिक दल नहीं कर सकती है.

देश की राजधानी दिल्ली में भी सभी जिला मुख्यालयों पर हजारों की संख्या में डॉ अंबेडकर के समर्थकों एवं विशेष रूप से बहुजन समाज पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय जाकर को जिलाधीश को ज्ञापन सोपा. पूर्वी दिल्ली नन्द नगरी में बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने अपने जोरदार भाषण में बाबा साहब के अपमान पर चुनौती देते हुए कांग्रेस बीजेपी और आम आदमी पार्टी को इस मुद्दे पर कठघरे में खड़ा किया. उत्तर प्रदेश में अयोध्या आगरा सहारनपुर गाजियाबाद एवं गौतम बुद्ध नगर के अलावा अधिकांश जिलों में जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया जहां पर क्षेत्रीय नेताओं ने अगुवाई की अयोध्या में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने मोर्चा संभाला तो लखनऊ में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश चंद्र मिश्रा ने मोर्चा संभाला.

आज के प्रदर्शन में खास बात है यह रही कि दक्षिण के राज्यों में भी बसपा का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला बेशक बसपा के द्वारा विधायक और सांसद नहीं चुनकर भेजे जाते हो डॉ आंबेडकर के विचारों को और अंबेडकरबाद को स्थापित करने में बहुजन समाज पार्टी कामयाब रही है आज के जोरदार सांकेतिक धरना प्रदर्शन से एक बात स्पष्ट हो गई है कि राजनीति एवं सत्ता के केंद्र में बेशक दखलंदाजी नहीं रखता हो लेकिन डॉ अंबेडकर के अपमान के मुद्दे पर देश का अनुसूचित, जनजाति अल्पसंख्यक एवं ओबीसी समाज एकजुट होकर इस तरह के प्रयासों को विफल करने में अपनी पूरी ताकत लगा देगा जैसे कि आज बहुजन समाज सड़कों पर देखने को मिला है.

इसमें कोई शक नहीं कि यह बाबा साहब डॉ अंबेडकर के द्वारा संविधान में दिए गए संवैधानिक प्रावधानों के तहत देश में आरक्षण की व्यवस्था लागू नहीं करते तो आज अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग ना शिक्षित हो पता, ना अपने अधिकारों के प्रति सजग रहता और भारत की राजनीति में उसकी कोई दखलंदाजी नहीं होती।

वीरेंद्र कुमार जाटव
राजनीतिक विश्लेषक एवं राष्ट्रीय सचेतक समता सैनिक दल

Previous post

राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इन्डिया के प्रमुख कार्यकर्ता मार्गदर्शक डॉ. इंद्रेश कुमार जी से करेंगे मुलाकात: एडवोकेट चांदनी शाहबानो

Next post

भाजपा जिला मंत्री गायत्री निराला ने अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती मनाई

Post Comment

मनोरंजन