Loading Now

आर्य सुगंध संस्थान मूसेपुर में मकर संक्रांति पर हुआ हवन पूजन

आर्य सुगंध संस्थान मूसेपुर में मकर संक्रांति पर हुआ हवन पूजन

 

सहारा सन्देश टाइम्स

मंडावली,बिजनौर । आर्य सुगंध संस्थान मुस्पसेपुर की प्राचार्या गरिमा आर्य ने मकर संक्रांति पर्व के बारे में बताते हुए कहा इस अवसर पर जो कि दान का पर्व होता है सूर्य उत्तरायण होता है प्रगति का त्यौहार होता है इस अवसर पर आश्रम परिवार ने यज्ञ जो कि एक दान ही होता है इस अवसर पर प्रबंधिका जी ने मकर संक्रांति पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा खुले आकाश में उड़ती पतंगे साथ में डोरी मगर क्या डर उसे जिसकी प्रभु के हाथ में डोरी । इस अवसर नजीबाबाद से विवेक अग्रवाल जी सपरिवार, कालागढ़ से जे पी भटनागर जी, रामपुर आशा से सर्वेश कुमार जी , नजीबाबाद से राकेश मेडिकल वाले अनिल जी शामिल हुए , मूसेपुर से आई कुछ महिलाओ ने हवन के साथ भजन , गीत गा कर मकर संक्रांति पर्व मनाया। इस अवसर पर वैद्य ओमप्रकाश जी संस्थापक डॉ अजयवीर सिंह जी , संस्था का स्टाफ व बच्चे वृद्ध सभी ने हवन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।

Post Comment

मनोरंजन