शिव भक्तों के एक कावड़ कैंप का उद्घाटन निकट थम्स अप फैक्ट्री बूंदकी रोड पर मनु वर्मा जॉन प्रभारी के नेतृत्व में किया
शिव भक्तों के एक कावड़ कैंप का उद्घाटन निकट थम्स अप फैक्ट्री बूंदकी रोड पर मनु वर्मा जॉन प्रभारी के नेतृत्व में किया
सहारा सन्देश टाइम्स
अपना दल (एस) बिजनौर
आज जिला अध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी एडवोकेट अपना दल (एस) बिजनौर ने शिव भक्तों के एक कावड़ कैंप का उद्घाटन निकट थम्स अप फैक्ट्री बूंदकी रोड पर मनु वर्मा जॉन प्रभारी* के नेतृत्व में किया। जिला अध्यक्ष ने मनु वर्मा को जॉन पर प्रभारी के पद का दायित्व देते हुए उनको अपना दल (एस) की नीतियों एवं कार्यशैली के बारे में अवगत कराया। किसी भी शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए जिला अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए। बहन अनुप्रिया पटेल जी के नेतृत्व में अपना दल (एस) के कार्यकर्ता नजीबाबाद से लगाकर प्रयागराज तक शिव भक्तों की सेवा कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष ने शिव भक्तों के कैंप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर के डॉक्टर एवं उनके लिए पेन किलर जैसी दवाइयां उपलब्ध कराई। मनु वर्मा ने जॉन प्रभारी पद की जिम्मेदारियां लेते हुए इस पद पर पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए संकल्प लिया। कैंप के उद्घाटन में मौजूद रहे जोधपुर प्रताप सिंह आईटी सेल, सौरभ पवार, सुरभि, अंजना, वर्मा जी, अयूब भाई जिला उपाध्यक्ष, अमित मेडिकल वाले,कपिल चौधरी, वकील अहमद एवं अन्य कार्यकर्ता।
Post Comment