Loading Now

सिराथू तहसील में नई तहसीलदार गरिमा भार्गव ने संभाला चार्ज

सिराथू तहसील में नई तहसीलदार गरिमा भार्गव ने संभाला चार्ज

सहारा सन्देश टाइम्स
ज्ञानू सोनी

कौशांबी।  जिले की सिराथू तहसील में कार्यरत रहे अनंत कुमार का ट्रांसफर हो जाने के बाद आज श्रीमती गरिमा भार्गव ने पदभार संभाल लिया है 2017 बैच की गरिमा भार्गव ने दो जिलों में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत रही है तथा प्रमोशन होने के बाद सिराथू में तहसीलदार के पद पर नियुक्ति की गई है ततपश्चात उन्होंने मंगलवार को तहसील पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया है ।

Previous post

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

Next post

भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित

Post Comment

मनोरंजन