सिराथू तहसील में नई तहसीलदार गरिमा भार्गव ने संभाला चार्ज
सिराथू तहसील में नई तहसीलदार गरिमा भार्गव ने संभाला चार्ज
सहारा सन्देश टाइम्स
ज्ञानू सोनी
कौशांबी। जिले की सिराथू तहसील में कार्यरत रहे अनंत कुमार का ट्रांसफर हो जाने के बाद आज श्रीमती गरिमा भार्गव ने पदभार संभाल लिया है 2017 बैच की गरिमा भार्गव ने दो जिलों में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत रही है तथा प्रमोशन होने के बाद सिराथू में तहसीलदार के पद पर नियुक्ति की गई है ततपश्चात उन्होंने मंगलवार को तहसील पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया है ।
Post Comment