Loading Now

सम्मान के साथ 43वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2024: का समापन समारोह

सम्मान के साथ 43वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2024: का समापन समारोह

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का कुशलता पूर्वक सम्मान के साथ समापन
इस बार मेले में हैंडीक्राफ्ट और एमएसएमई का जलवा रहा, वहीं झारखंड फोकस राज्य रहा तो उत्तरप्रदेश और Watch आईटीपीओ का साझेदारी रहा।

तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2024: के समापन समारोह में सहयोगी राज्यों, लधुउद्योगो एवं अन्य देशों को पुरुस्कार से सम्मानित।

जेंट्स वेयर्स या आइटम्स की दुकान बहुत कम देखने को मिली, इस बार जूते चप्पल की भी दुकान बहुत कम देखने को मिली। कमियां तो बहुत थी फिर भी प्रशंसा जितनी भी की जाए कम ही होगी।
समापन सम्मान समारोह में कोई भी मंत्री नही आये यहां तक मेले के उद्घाटन के समय भी मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित नहीं थे महाराष्ट्र चुनाव में व्यस्त थे फिर भी उन्होंने ऑनलाइन हो कर उद्घाटन समारोह को सम्बोधित किया था – और समापन के समय भी कोई भी कोई मंत्री उपस्थित न रहे।जहां बुजुर्गों के लिये बहुत अच्छी व्यावस्था देखने को नहीं मिली वहीं मीडिया के व्यावस्था की प्रशंसा काफी सराहनीय थी, इस बार 6 नम्बर हाल में प्रोटोकॉल और मीडिया लौंचज की व्यावस्था की गई थी, मीडिया के लिए एक आठ सीटर मोटर कार की व्यावस्था थी जो बड़े चैनल वालों के लिये परन्तु दुर्भाग्य से सभी चैनल वाले चुनाव और सरकार की प्रशंसा में व्यस्त थे। हम जैसे छोटे मीडिया के लोगों की कोई इतना महत्व तो नहीं था फिर भी आईटीपीओ का मीडिया विभाग के सभी स्टाफ विशेष कर अमृता जी और प्रेम भाई ने हम जैसे छोटे एखबार वालों , वेबपोर्टल न्यूज़ , और न्यूज़ यूटूबर को काफी सपोर्ट किया जिससे लग भग हर छोटे यूटूबर और न्यूज़ वेबपोर्टल और डिजिटल मीडिया के पत्रकार हर दिन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की न्यूज़ ब्रॉडकास्ट करते रहे। इसलिये विशेष कर आईना इंडिया ग्रुप ऑफ न्यूज़ पोर्टल www.mpnn.in एवं www.youtube.com/@ainaindia, और www.ainaindianes.com सम्पादक, एस. ज़ेड. मलिक तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं।

Post Comment

मनोरंजन