घर में ही शिक्षक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
घर में ही शिक्षक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
सहारा सन्देश टाइम्स
कोराव, प्रयागराज। घर में ही शिक्षक की हत्या, मचा सनसनी
कोरांव थाना क्षेत्र के ग्राम कपुरी बढैय़ा निवासी राम ऊजागीर कुशवाहा (40) पुत्र स्वर्गीय राम सूरत कुशवाहा की कोरांव स्थित उनके मकान में ही बेहरमी से हुआ हत्या मौके पर उनकी पत्नी सीमा (35), पुत्र सत्यम (15) एवं पुत्री प्रियांशी (17) भी मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक राम ऊजागीर कोरांव स्थित अपने मकान में परिवार के साथ थे, रात में उनका मर्डर हो गया। राम उजागिर अपने गांव कपूरी में रह कर खेती बारी के कार्य के अलावा एक प्रायवेट विद्यालय चलाते थे । कल रात 9 बजे अपने पत्नी से मिलने कोरांव आए थे और यही रह गए और रात में उनकी हत्या हो गई । मृतक की पत्नी सीमा कुशवाहा आंगन बाड़ी में कार्यरत है । हत्या की सूचना उनकी पत्नी ने लगभग सुबह के 3 बजे गांव के प्रधान को इसकी सूचना दी। ग्राम प्रधान एवं मृतक के भाई लालजी कुशवाहा थाने जाकर रिपोर्ट लिखाया। पुलिस ने मुआयना कर फारेन्सिक टीम को बुलाया और तहकीकात कर पंचनामा के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले में तह तक जाने के लिए छानबीन कर जांच पड़ताल में जुटी।
Post Comment