Loading Now

ईरान के द्वारा मिसाइल्स से किए गए हमले में इजराइल को काफी बड़ा नुकसान हो चुका,वीरेन्द्र कुमार जाटव

ईरान के द्वारा मिसाइल्स से किए गए हमले में इजराइल को काफी बड़ा नुकसान हो चुका,वीरेन्द्र कुमार जाटव

 

सहारा सन्देश टाइम्स

ईरान इजरायल के युद्ध के बीच अमेरिका के द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किया गया हमला दुनिया के लिए किसी आफत से कम नहीं है. अमेरिका के द्वारा किए गए इस अचानक हमले से पूरे विश्व पर युद्ध के बादल मंडराने लगे हैं. इस हमले के पीछे निश्चित रूप से इजराइल का दबाव था क्योंकि ईरान के द्वारा मिसाइल्स से किए गए हमले में इजराइल को काफी बड़ा नुकसान हो चुका था जिसकी कल्पना इजराइल ने नहीं की थी। रक्षा विशेषज्ञ का कहना है कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले की ताकत इजराइल में नहीं थी इसलिए यह कार्रवाई अमेरिका के द्वारा की गई और अमेरिका इसको सही ठहरा रहा है। यहां से ईरान इजरायल का युद्ध एक नए मोड़ पर आ चुका है विश्व के सभी देश से सकते में है लगता है कि अब विश्व में तीसरा विश्व युद्ध होने वाला है। इन दोनों देशों के युद्ध में विश्व की बड़ी ताकत दोनों तरफ खड़े होने वाली है इसलिए एक डर का माहौल बन चुका है जिस पर अंतर्राष्ट्रीय बहस शुरू हो चुकी है।
भारत के प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि सभी देशों में संवाद बना रहना चाहिए ताकि तनाव कम किया जा सके। इस संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रधान महासचिव ने पूरे विश्व को चेताया है कि ईरान इजरायल युद्ध में जिस तेजी से अमेरिका कूद पड़ा है पूरे विश्व को इससे खतरा है। विश्व समुदाय को भी सोचना होगा कि यदि इस तरह की युद्ध लगातार होते रहे और दो देशों के बीच के युद्ध में अन्य देश भी पक्ष और विपक्ष में खड़े हो जाते है तो पूरे पूरे विश्व के अस्तित्व कोई खतरा बढ़ सकता है। परमाणु तकनीकी से लैस विश्व के सभी देशों को युद्ध के समय किसी भी परिस्थिति में परमाणु बम का इस्तेमाल नहीं करना है और यह उनका सुनिश्चित करना चाहिए। यही मानव जाति के हित में होगा।
वीरेंद्र कुमार जाटव, दिल्ली सरकार

Previous post

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतामढ़ी के पास मांडा डेंगुपुर में गंगा नदी पर निर्माण के लिए तत्काल स्वीकृति दी

Next post

अमित रौतेला, मुख्य वित्तीय अधिकारी, मेजा ऊर्जा निगम, 8वें सीएमए-सीएफओ अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ सीएफओ पुरस्कार से सम्मानित

Post Comment

मनोरंजन